Monday, 23 March 2020

कोरोना का कहर और बचाव


अयोध्या में भगवान राम को राजगद्दी देने की पूरी तैयारी हो चुकी थी. भरत ननिहाल गए हुए थे. तभी कैकेयी की दासी मंथरा ने कैकेयी के कान भरने शुरू किए और कैकेयी न राजा दशरथ के वादे के अनुसार उनसे दो वर मांग लिए. एक – भरत को राजगद्दी और दूसरा – राम के लिए चौदह वर्ष वनवास. राजा दशरथ चूंकि वचनवद्ध थे इसलिए वे अपने वादे से पीछे नहीं हट सकते थे. पर वे श्री राम को चौदह वर्ष वनवास भेजने के संताप को सहन नहीं कर पाए और उसी संताप में उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. तब तक राम वन जा चुके थे और भरत को अयोध्या बुलाया गया था. भरत के लिए दो-दो आघात एक साथ था. एक तो उनके बड़े भाई का वनवास और दूसरे उनके देवतुल्य पिता का अचानक देहावसान. इन सारी बातों को दशरथ के कुलगुरु मुनि वशिष्ट ने भरत को समझाते हुए बतलाया. अंत में वे भी दुखी होते हुए भरत को समझाने के लिए ही कहते हैं.
सुनहु भरत भावी प्रबल,  बिलखि कहेउ मुनिनाथ।
हानि लाभु जीवनु मरनु, जसु अपजसु बिधि हाथ॥
अर्थात मुनिनाथ(वशिष्ट) ने बिलखकर(दुःखी होकर) कहा - हे भरत! सुनो, भावी(होनहार) बड़ी बलवान है। हानि-लाभ, जीवन-मरण और यश-अपयश, ये सब विधाता के हाथ हैं.
आज भी विज्ञान चाहे जितनी प्रगति कर ले पर प्रकृति के आगे बेबस है. चीन, अमेरिका, फ्रांस, ईरान, इटली, स्पेन आदि सभी विकसित देश नोवल कोरोना(COVID -19) नामक वायरस से ग्रस्त हैं. उनके यहाँ से संक्रमित होकर भारत लौटने वाले लोगों में भी यह बीमारी फ़ैली और यहाँ भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सभी देशों के डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं, इसके इलाज और प्रसार के रोक हेतु. अभीतक आंशिक सफलता ही मिली है. भारत जैसे कम संशाधन वाले देश में इसे फैलने से रोक पाना और वायरस ग्रस्त लोगों का इलाज बहुत ही कठिन है. फिर भी WHO के अनुसार जो भी उपाय बताये गए हैं उन्हें हमारी सरकारें भी आम लोगों तक पहुंचा रही है. हम सभी सचेत भी हैं और सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.
भावी प्रबल है इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम अपने कर्म से नाता तोड़ लें. तुलसीदास ने ही रामचरितमानस में कहा है –
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहिं सु तस फल चाखा.
और सकल पदारथ है जग माही, कर्महीन नर पावत नाही.
इसलिए कर्म तो हमें करना ही होगा, बाधाओं से लड़ना ही होगा. सरकारें अपने स्तर से काम कर रही हैं. हमें भी सहयोग करना ही होगा, जिसमे हमारी और आम जनता यानी देश की भलाई है. हमने हर राष्ट्रीय आपदा को मिलकर सामना किया है आगे भी करते रहेंगे. इसके पहले भी कई तरह की बीमारियाँ/महामारियां फ़ैली है, जिनका हम सबने मिलकर मुकाबला किया है और उसे हराया भी है, उसी तरह कोरोना को भी हराना है.
प्रधान मंत्री श्री मोदी जी के आह्वान पर 22 मार्च दिन रविवार को सुबह ७ बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया, जिसका देश के लोगों ने अक्षरशः पालन किया. इस कर्फ्यू का मतलब था लोग अपने घरों में रहे और कोरोना वायरस को फ़ैलने से रोकें. कोरोना वायरस कोरोना पीड़ित व्यक्ति के संपर्क से फैलता है. अगर हम एक दिन अपने आपको घरों में बंद रखें तो कोरोना वायरस को फ़ैलने से बहुत हद तक रोका जा सकता है.
इसके अलावा साफ़ सफाई पर पूरा ध्यान दें! पौष्टिक और सात्विक आहार लें, फल और हरी सब्जियों को प्रचुर मात्रा में लें. इम्युनिटी अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ानेवाले वाले आहारों का सेवन करें! सबसे ज्यादा जो जरूरी है, अभी लोगों से दूरी बनाये रक्खें. मास्क पहनें और हाथों को बार बार धोते रहें. कपडे वगैरह भी साफ़ पहनें.
यह तो हुई शारीरिक स्वच्छता की बात. अब अपने अंतर्मन की तरफ भी झांकें और उसकी क्षमता को भी बढ़ाएं. योग और ध्यान करें, सकारात्मक विचार को बढ़ावा दें. मन को मजबूत बनायें. मन के हारे हार है, मन के जीते जीत. प्रकृति को निहारें, उसकी खूबसूरती को देखें और सराहें. परमात्मा अर्थात प्रकृति ने बहुत सारे संसाधन हमें उपलब्ध कराये हैं. हमें उनका सार्थक उपयोग करना है, दुरूपयोग नहीं. पृथ्वी, जल, वायु और आकाश को प्रदूषित होने से बचाएं.
प्राकृतिक संशाधनों के अत्यधिक दोहन से भी विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है और प्रकृति संतुलन बनाये रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. हमने अत्यधिक वर्षा, भूस्खलन, भूकंप आदि विषम परिस्थतियों से भी मुकाबला किया है. कोरोना पर भी विजय प्राप्त कर लेंगे. थोड़ा धैर्य और सावधानी की जरूरत है.
हमारी संस्कृति में बहुत कुछ पहले से विद्यमान है. जैसे सुबह उठाकर ईश्वर और गुरुजनों को प्रणाम कर आशीर्वाद ग्रहण करना. सूर्य, पृथ्वी, जल और वनस्पतियों आदि की पूजा/आराधना कर उन्हें संरक्षित करने का वादा करना. बाहर से आकर हाथ पैर धोकर ही घर में घुंसना. नहा-धोकर पूजा पाठ कर के जलपान करना. धूप-दीप-अगरबत्ती आदि से वातावरण को शुद्ध करना. तुलसी, बेल, पीपल, दूब, पान पत्ता और सुगन्धित पुष्प से पूजा करना यह सब बहुत पुराने ज़माने से हम सब करते आ रहे हैं. आजकल आधुनिकता में हमलोग पुराने संस्कार भूल गए है जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक थे. खैर जो भी देर से ही सही हम लोगों को समझ में तो आ रही है कि सफाई सुथराई का कितना महत्व है. प्रधान मंत्री मोदी का स्वच्छता अभियान बहुत ही सार्थक कदम है. आज यह कितनी जरूरी है सभी को समझ में आ रहा है.
अहिंसा परमो धरम और सर्वे सुखिन: भवन्तु को एक बार फिर से पालन करें. मनोविकार को अन्दर से बाहर निकालें. हम अवश्य सफल होंगे. धार्मिक पुस्तकों का पाठ करें. अच्छी अच्छी प्रेरणात्मक कहानियां पढ़े. भजन सुनें और गुनगुनाएं भी. इन सबसे आतंरिक उर्जा में वृद्धि होगी और हम कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला हंसते हंसते कर सकते हैं.
पुराणों के अनुसार शंकर भगवान ने जन-कल्याण के लिए खुद विषपान किया था. आज भी कोरोना के खिलाफ अमेरिका के वाशिंगटन में जो वैक्सीन तैयार की जा रही है उसके परीक्षण के लिए सिएटल की ४३ वर्षीय जेनिफर हेलर तैयार हुई हैं. परीक्षण से पहले जेनिफर कहती हैं - हम सभी असहाय महसूस कर रहे हैं, ऐसे समय में मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं मानव जीवन के लिए कुछ काम आ सकूं. हालाँकि उसकी पहल के बाद अन्य लोग भी सामने आये हैं. पर शिव के भांति पहल करना ही शिवत्व है. इसीलिए हम शिव को प्रणाम करते हैं –
नमामी शमीशान निर्वाण रूपं, विभुं व्यापकं ब्रह्म वेदस्वरूपं!   
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं, चिदाकाशमाकाश वासं भजेहं!!
ॐ नम: शिवाय!
-        -- जवाहर लाल सिंह, जमशेदपुर

No comments:

Post a Comment